CHHATTISGARHKORBA
कोरबी चौकी क्षेत्र के हाट- बाजारों में पाम्पलेट का वितरण
कोरबा-कोरबी चोटिया। कोरबी चौकी पुलिस ने हाट बाजारों एवं स्कूलों में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि एवं वाहन संचालक, स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को चौकी क्षेत्र के अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत सिरमिना में 27 सितंबर शुक्रवार को सप्ताहिक बजार के दिन उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
वर्तमान जिला रायगढ़, में वाहन बुकिंग करवा कर उसकी चाकू मारकर लूट ले गए कार, इस घटना एवं अन्य घटनाओं को देखते हुए जिलों में हुई घटना के संबंध में लोगों को बताया गया। किस गलती के कारण वहां घटना घटित हुआ, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट सभी को वितरण किया गया और निवेदन कर उन्हें जागरूक किया गया!