कल छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक राउत नाचा, सुवा, पंथी, कर्मा,रेला पाटा, गेंड़ी नाचा महोत्सव का आयोजन
0 समिति के पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे
कोरबा-दीपका। कल 23 दिसंबर 2024 सोमवार को गौरव पथ संघर्ष समिति दीपका छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन गेवरा दीपका के पदाधिकारी व सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक पारंपरिक राउत नाचा, सुवा, पंथी, कर्मा, रेला पाटा, गेंड़ी नाचा महोत्सव कार्यक्रम को सफल व अंतिम तैयारी के लिए समिति ने नगर पालिका दीपका प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को सफल करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक पारंपरिक भाखा बोली संस्कृति को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़िया समाज को एकजुट करना है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम गेवरा दीपका में कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के तमाम छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े हुए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग भी दे रहे हैं कार्यक्रम को सुबह 10:30 बजे से छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य रैली निकली जाएगी और दोपहर दो बजे छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती व॔दना किया जाएगा कार्यक्रम में भाग लेने वाले जीतने वाले को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार और सांतवना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश के तमाम छत्तीसगढ़िया समाज को झारा झारा आमंत्रण व नेवता स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने का अपील किए हैं साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़ के तमाम सामाजिक संगठन के समाज सेवक, बुद्धिजीवी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए गेवरा दीपका के तमाम नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकर्ताओं द्वारा आग्रह किया है ।