CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSukmaSurajpurSurgujaTECH NEWSTOP STORY

महतारी वंदन में “सनी लियोन” भी हितग्राही….?

नई दिल्ली/ रायपुर। क्या छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। इस योजना के हितग्राहियों की लिस्ट में सनी लियोन का नाम ने सबको चौंकाया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में योजना की महिला हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का नाम जाॅनी सिन्स बताया गया है। बकायदा योजना के वेबसाइट में इस महिला हितग्राही के नाम पर जारी पैसे की जानकारी पर मीम्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने इसे मुद्दा बनाते हुए सूबे की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होने अपने फेसबूक पेज पर लिखा है…..”छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार #सनी_लियोन को हर महीने ₹1000 जारी किए जा रहे हैं। यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर करता है, ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितनो के नाम से कर रही होगी, ये भाजपा सरकार जनता के पैसों को लुटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं। जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी। क्या यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण ? जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन।

हालांकि ऐसा हुआ है, इस पर संशय है लेकिन सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसकी सत्यता का परीक्षण व आधिकारिक बयान आना शेष है। सत्यसंवाद वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

Related Articles

Back to top button