KORBA:कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप का खण्डन किया, कहा-कार्यकर्ताओं के बूते जीता चुनाव
0 डिप्टी रेंजर पर लगाये भाजपा नेताओं के आरोप पर ब्लॉक अध्यक्ष सामने आए
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर यशमन कुमार आदिल को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेश चन्द्रा और जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के द्वारा वन मंडल अधिकारी से शिकायत करते हुए इसकी प्रतिलिपि शासन और वन विभाग के अधिकारियों को भेजी गई है। डिप्टी रेंजर पर आरोप है कि उसके द्वारा विपक्ष के लिए काम किया गया और पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त रहता है, कई वर्षों से यहां जमा है और उसका तबादला निष्पक्ष चुनाव के लिए कराया जाना जरूरी है।
इस शिकायत के बाद जहां वन महकमे में खलबली मच गई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी निशाने पर आ गई है। इस पूरे मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष यशवंत लाल ने मीडिया के लिए जारी अपने विज्ञप्ति में आरोपों का खंडन किया है। अब इस पत्र के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं लेकिन उन मायनों को भी दरकिनार करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा है कि यह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की छवि को लेकर उठे सवाल पर खण्डन है ना की डिप्टी रेंजर का किसी तरह से बचाव। वैसे इस डिप्टी रेंजर के कारण न सिर्फ विभाग की भद्द फिट रही है और आंतरिक कलह भी बढ़े हैं वहीं दो प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस भी आमने-सामने हो गए हैं।
0 ब्लॉक अध्यक्ष का पत्र इस प्रकार है;-
विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी पाली के प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा पाली वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर के विरूद्ध शिकायत की गई तथा शिकायत पत्र को मीडिया में जारी किया गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि उक्त पदस्थ डिप्टी रेंजर लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहा था, यह बात बेबुनियाद और मनगढंत है। लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी अपने जांबाज कार्यकर्ताओं एवं माननीया सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत जी के कुशल नेतृत्व में लोक सभा का चुनाव जीती है। पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र में कभी भी किसी अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना डंका नहीं बजवाती, बल्कि अपने दमदार बूथ, सेक्टर तथा मतदाताओं के विश्वास पर विजय पाती है।
उक्त अधिकारी की चुनाव संलिप्ता के संबंध में ब्लाक कांग्रेस पार्टी पाली खण्डन करती है।