CHHATTISGARHBilaspurCRIMEKORBARaipurSATY SANWAD

NTPC का 150 मीटर तांबा तार चोरी,दो चोर गिरफ्तार

कोरबा। दीपका पुलिस द्वारा NTPC कंट्रोल रूम सीकरी के कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही की गई। चोरी के कॉपर वायर एवं नगदी रकम जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि NTPC कंट्रोल रूम सीकरी से 150 मीटर कॉपर वायर चोरी किया गया था।
प्रार्थी राजन पिता वर्जिश निवासी सिचाई कॉलोनी रायपुर द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 20/12/2024 की रात्रि को NTPC कंट्रोल रूम सीकरी लोडिंग पॉइंट से 150 मीटर कॉपर वायर को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए दीपका पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से चोरी के मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी संजय चौहान पिता इतवार सिंह चौहान 26 साल व राकेश चौहान पिता प्यारे लाल चौहान 22 साल दोनों निवासी ग्राम जमनीमुड़ा थाना पाली को अपराध क्रमांक 432/24 पर दर्ज धारा (4), 305(a), 3(5) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Back to top button