कोरबी चौकी में शांति समिति की बैठक ली प्रभारी ने
कोरबा कोरबी चोटिया । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजित वसंत, के निर्देशन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, के मार्गदर्शन में आगामी नवरात्रि विजयदशमी (दशहरा) एवं दीपावली त्यौहार के संबंध में दुर्गा माता की स्थापना करने वाली समितियायो, गरबा आयोजक, एवं समस्त डीजे संचालकों की बैठक ली गई।
बैठक में कोरबी चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, की अध्यक्षता में सभी लोगों को एक साथ बैठक लेकर अवगत कराया गया है कि अनाधिकृत एवं असामाजिक तत्वों से बचाव हेतु यथा संभव पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव समितियां को दिया गया,
आयोजन समिति के सदस्यों को पंडाल का निर्माण में विशेष ध्यान रखने एवं सार्वजनिक स्थल रूट को घेर कर नहीं बनाने के लिए कहा गया, एवं न्यायालय की गाइडलाइन अनुसार ही कार्य करने की बात कही गई, साथ ही रात्री 10: बजे के पश्चात ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा, इसके साथ ही डांडिया एवं गरबा संगीत के दौरान धार्मिक भक्ति गीत ही बजाए जाने की बात कही गई।
बैठक में आयोजन समिति को बताया गया की मूर्ति विसर्जन की अनुमति सिर्फ दशहरा एवं दशहरा के अगले दिवस तक होगी, रास ,गरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों में पास के माध्यम से केवल परिवार के साथ जाने वाले अथवा कपल को ही एंट्री दिया जाए, जैसे
किसी प्रकार की बात जैसी स्थिति निर्मित ना हो, साथ ही आयोजन स्थल में पर्याप्त वॉलिंटियर्स की व्यवस्था होनी चाहिए, रास गरबा एवं डांडिया जैसे धुन तथा पंडाल में केवल धार्मिक गानों को ही चलाई जाने का सुझाव आयोजन एवं समितियां को दिया गया, मूर्ति आगमन स्थापना तथा मूर्ति विसर्जन के दौरान न्यायालय के आदेश व शासन के निर्देशों का पालन किया जाए, आयोजन स्थल में नवरात्री त्योहार के दौरान माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को शांति समिति के बैठक में अवगत कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच पति राजूराम मरावी, गोल्डी उरांव, चंदन जयसवाल, सहित समिति के पदाधिकारि गणं मुख्य रूप से उपस्थित थे,
0 चौकी क्षेत्र के समस्त कोटवारों की ली बैठक
पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले समस्त कोटवारों की उपस्थिति में चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, ने जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, के दिशा निर्देशानुसार मिलने वाली शासन की गाइड लाइन को लिखित में अवगत कराया गया!