CHHATTISGARHKORBA

KORBA:140 लीटर महुआ शराब,2000 किलो लाहन जप्त

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में
आज दिनांक 20/11/2024 को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर आबकारी वृत्त आंतरिक अंतर्गत लालघाट क्षेत्र में कार्यवाही की गई। नाला के किनारे पर गड्ढों एवम् झाड़ियों के बीच छिपाया हुआ जरीकेन एवम् बॉटल में भरा कुल 140लीटर महुआ शराब एवम् प्लास्टिक के डिब्बों तथा बोरियों में भरा कुल 2000 kg महुआ लाहन बरामद किया गया।
मौके पर कोई आरोपी की उपस्तिथि नहीं होने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,च),34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

     उपरोक्त कार्यवाही में  सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी  रमेश अग्रवाल आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय,दीपमाला नागदेव,मुकेश पांडेय,नारायण सिंह कँवर आबकारी  मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता,राजीव जायसवाल,कैलाश प्रधान,सिमोन मिंज़ आबकारी आरक्षक शिव वैष्णव,शरीफ ख़ान,सुरेश यादव,दसराम सिदार,हेमप्रकाश डनसेना,संतोष राठौर एवम् नगर सैनिक अंबिका सांडे,कविता राठौर,दीपका सिंह  का सराहनीय योगदान रहा। 

Related Articles

Back to top button