0 आस पास के गाँवो में भी है इनकी लोकप्रियता
कटघोरा। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत राल से सरपंच प्रत्याशी गीता रामकुमार कँवर चुनावी मैदान में है।क्षेत्र की जनता का इनको भरपुर समर्थन है। इनके पति पूर्व में ग्राम पंचायत राल के सरपंच रह चुके हैँ ।जनता इनके कार्यो से भलीभांति अवगत है।इस बार पुनः जनता इनको भरपुर समर्थन कर सरपंच चुनेगी.. ग्राम पंचायत राल से अन्य सरपंच प्रत्याशी सावित्री बाई, लक्ष्मीन कँवर, जुगमुनिया कँवर , भगवती कंवर, चुनावी मैदान में है। गीता रामकुमार कँवर का पलड़ा भारी है।
ग्राम पंचायत राल ग्राम बसंतपुर की निवासी गीता रामकुमार कँवर पति पूर्व में सरपंच रह चुकें है।इनके कार्यकाल का पांच वर्ष बेमिसाल रहा था।इन्होंने राल, बसंतपुर, डोकरीखार में अनेकों कार्य करवाये थे। जैसे की नवीन स्कूल,जिर्डोंध्वर, मरम्मत कार्य, सी सी रोड-सड़क ,पुलिया,गोदाम,सामुदायिक भवन,मंच निर्माण, चबूतरा निर्माण,आहाता निर्माण,हाई मास्क लाईट, स्ट्रीट लाईट आवास निर्माण,सामुदायिक शौचालय, कूड़ा दान, कचरा शेड,तालाब गहरी करण व शौन्दर्य करण, हैंड पंप निर्माण, शासकीय भवनों मे वॉटर सप्लाई व अन्य कार्य किया गया, वही बिजली, पानी,नाली पेंशन या राशनकार्ड बनवाने व अन्य समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया! वहीं कोरोनाकॉल मे सभी घरों मे राशन सामग्री व पौधे वितरण का कार्य किया गया!! पंचायत मे जनता भी इनके कार्यो से संतुष्ट रही थी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार गीता रामकुमार कँवर सरपंच प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है। गीता रामकुमार कँवर पूरे पंचायत में सघन दौरा कर वार्डवासियों का आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त कर रही है।जनता भी इनको भरपूर समर्थन कर रही है।
गीता रामकुमार कँवर ने सभी वार्ड वासियों को आश्वासन दिया है कि मेरे द्वारा सभी वार्ड समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।गौरतलब है कि पूर्व में इनकी पति अगुवाई से वार्ड पंच व जनता के साथ मिलकर काम किया था!
ग्राम पंचायत राल के प्रत्याशी गीता रामकुमार कँवर को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। पिछले कार्यकाल में उनके पति द्वारा किये गए विकास कार्यों को जनता सराह रही और इस बार गीता रामकुमार को जिताना चाह रही है। जनता का कहना है कि बचे हुए विकास कार्यों को रामकुमार कँवर की तरह इस बार उनकी पत्नी पूर्ण कराने का वादा कर रही है। और इस बार ग्राम पंचायत राल की जनता इनके पक्ष में ही मतदान करने के मूड में नज़र आ रही है।
गीता रामकुमार कँवर शिक्षित मिलनसार व अपने कार्यों के प्रति जागरूक रहने वाली महिलाओं में शामिल हैं।सामाजिक स्तर में भी इनकी लोकप्रियता है। किसान, युवाओं,बुजुर्ग व सभी समाज भी इनके समर्थन में है। पंचायत में गीता राम कुमार कँवर महिलाओं की पहली पसंद भी है महिलाओं की सभी समस्याओं में निस्वार्थ भाव से सदैव तत्पर रहती है।इनके चुनाव लड़ने से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है, इनको जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है |