👉🏻 वाहन के सामने आ गए बाइक सवारों को बचाने ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
👉🏻 मंत्री के वाहन चालक व पीछे के वाहन चालकों ने समय रहते किया नियंत्रण
कोरबा। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले का एक वाहन नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। काफिले में आगे चल रही पायलेटिंग स्कॉर्पियो वाहन बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और वाहन चालक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला रविवार को कोरबा से रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पाली थाना क्षेत्र के ग्राम धुईचुआ के पास हाईवे पर एक बाइक में सवार तीन युवक अचानक काफिले के सामने आ गए। सामने चल रही स्कॉर्पियो के चालक ने युवकों को टक्कर से बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
मंत्री के वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रित कर लिया, जिसके चलते मंत्री लखनलाल देवांगन और उनके साथ बैठे अन्य लोग सुरक्षित रहे। काफिले में पीछे चल रहे अन्य वाहन भी समय रहते रुक गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पाली थाना प्रभारी एसआई जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसे में एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और स्कॉर्पियो चालक सज्जाद घायल हुए हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं।
बताया गया कि हादसे के बाद बाइक पर सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवारों को बचाने के दौरान काफिले का वाहन पलट गया। उन्होंने कहा कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



