0 एक मुंह बंद रखने के पैसे देता है तो दूसरा मुंह खुलवाने के लिए.?
कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी में भाजपा के ऊर्जावान दो नेताओं व एक सहयोगी का ऑडियो क्लिप काफी चर्चा में है।
पिछले महीने वायरल हुआ बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के भाजपा नेता का ऑडियो अपनी करतूत पर पर्दा डालने की कोशिश के रूप में उजागर हुआ। क्षेत्र के अन्य भाजपा नेताओं सहित उनकी आवाज को जानने-पहचानने वाले कहते रहे कि यह एक सामान्य घटनाक्रम है और उक्त भाजपा नेता के लिए बहुत ही मामूली सी बात है। चाल-चरित्र- चेहरा की बात करने वाली भाजपा के एक पदाधिकारीनुमा नेता का इस तरह ऑडियो वायरल हुआ तो संगठन को कोई फर्क नहीं पड़ा। जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा तक भी यह बात पहुंची लेकिन उन्होंने भी इसे हल्के ढंग से लिया। पार्टी सूत्र बताते हैं कि अब इस तरह की चीजें ज्यादा मायने नहीं रखती, पहले की बात कुछ और थी कि जरा सा भी दामन में दाग लगा या इसके सुगबुगाहट हुई तो कार्रवाई हो जाया करती थी।
गाली देने से भड़की प्रेमिका को मनाने की कोशिश करते रसिया प्रवृत्ति के नेता के इस ऑडियो क्लिप का मामला अभी शांत नहीं पड़ा है कि भाजपा नेता निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और उनके खास सहयोगी का एक ऑडियो होली के पहले बना और होली के बाद तेजी से वायरल हुआ। निगम में सभापति का चुनाव में चूकने के बाद अपने पक्ष से माहौल बनाने के लिए कथित रूप से भाजपा के कुछ पार्षदों से मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ चंद शब्द बुलवाने के लिए बोली लगाई गई। कथित पत्रकार से सहयोग लेकर इसे अंजाम देने में शायद डील में भी चूक हो गई और राज खुल गया।
भाजपा के दो नेताओं का ऑडियो वायरल होने का मामला काफी चर्चा में है और तीनों ही नेता अपने-अपने बचाव में पक्ष रखने को बेताब हैं किंतु यह देखने वाली बात होगी कि इनके वायरल ऑडियो और रुपए देकर एक मामले में पीड़िता का मुंह बंद कराने और दूसरे मामले में मंत्री के खिलाफ मुंह खुलवाने की कोशिश पर किस तरह की कार्रवाई होती है और उनके ऑडियो का सत्यापन किस हद तक सत्यता का राज खोल पाएगा?