कोरबा। शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण में मनमानी व गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को शिक्षक साझा मंच ने शिक्षा विभाग की पोल खोल आंदोलन करने का आह्वान किया है। इस आंदोलन में संघ के प्रांतीय उपसंचालक विपिन यादव ने सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
बता दें कि कोरबा जिला सहित पूरे प्रदेश में हुए युक्तियुक्तकरण एवं काउंसलिंग प्रक्रिया में विसंगति को लेकर शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के 33 जिलो में पोल खोल आंदोलन करते हुए रैली निकालकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान कोरबा जिले में हुई विसंगति को भी प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा।
शिक्षक साझा मंच कोरबा के प्रांतीय उपसंचालक विपिन यादव ने विसंगतिपूर्ण काउंसलिंग में प्रभावित शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में कल पोल खोल रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।
युक्तियुक्तकरण:आज पोल खोल आंदोलन, कोरबा सहित सभी जिलों में प्रदर्शन
