कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदानों में आग लगने की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ने लगी है, जिसके कारण जान माल का नुकसान भी हो रहा है।
कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर खड़ी डंपर में अचानक आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। कुसमुंडा के 9 नंबर खदान के पास शनिवार रात करीब 9 बजे सामने आई घटना में चालक की जान बाल-बाल बच गई। केबिन से कूदकर चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। लगभग तीन करोड़ की लागत का डंपर देखते ही देखते जलकर राख हो गया,लेकिन आग को बुझाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई।
खदान क्षेत्र में डम्पर में आग लगी,बाल-बाल बचा चालक
