कोरबा, कोरबी-चोटिया। अभी -अभी शाम 6:30 बजे चोटिया-कोरबी मुख्य मार्ग पर एक अधेड़ बाईक में सवार होकर चोटिया की ओर जा रहा था कि मातिन दाई मंदिर के आगे एक छोटा सा पुल के पास जैसे ही पहुंचा कि एक दतैल हाथी ने उसे चपेट में ले लिया और वह घायल होकर गिर पड़ा। पीछे से आ रही एक कैम्पर में सवार लोगों ने झटपट घायल व्यक्ति को आनन-फानन पिकअप में मोटरसाइकिल को लोड कर अंबिकापुर की ओर निकले। उक्त वाहन चालक भानु नामक व्यक्ति ने बताया कि घायल नशे में धुत्त होकर बाईक चला रहा था, पुछे जाने पर घायल का नाम ज्ञात नहीं होने को बताया।

पिछले दिनों 7 अप्रैल को एक दंतैल ने फुलसर सहित खड़फडी पारा में खुब उत्पात मचाया जिसमें 3 किसानों के मकानों को उजाड़ कर तहत नहस कर दिया, फिर हाथियों ने कटघोरा रेंज में मचाया उत्पात मचाना शुरू हो गया है, पिछले एक माह से लगभग 3 दर्जन हाथियों का चोटिया डंप एरिया में अड्डा बना हुआ है इसके पुर्व,कल शाम को हाथियों के झुंड ने चोटिया कोरबी मुख्य मार्ग डंप एरिया में करीब आधे घंटे तक चहलकदमी करते रहे, और राह गीरों ने जंगल में ही दहशत में फंसे हुए थे खबर लगने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो हाथियों का झुंड जब मार्ग के किनारे हुए तो वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए, आपको बता दें कि हाथियों का आमदरफ्त कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र में हो रहा है, और ग्रामीण जान को जोखिम में डालकर आसपास के जंगल सहित माइंस डंप एरिया में तेंदू, एवं महुआ फुल एकत्रित करने में जुटे हुए हैं, जिससे कभी भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है।