कोरबा। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को जिला सहित शहर के हनुमान मंदिर जय सियाराम राम ,जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठे।

अलसुबह से देर शाम तक मंदिर में दर्शन निमित्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रही। कड़ी धूप होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की । मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला।


हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शहर के कोसाबाड़ी चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर, एसईसीएल कोरबा हेलीपेड के समीप दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,सीतामणी राम जानकी मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, रानी गेट स्थित हनुमान मंदिर,पुराना और नया बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित श्री राम जानकी मंदिर, गांधी चौक स्थित श्री हनुमान, डीडीएम स्कूल मार्ग स्थित श्री वटेश्वर हनुमान, श्री राम दरबार, पावर हाउस रोड स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने भक्त उमड़ते रहे।


जलाराम मंदिर, सिद्धि विनायक मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर, बुधवारी चौक स्थित हनुमान मंदिर, कुदुरमाल स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर ,कटघोरा के चकचकवा पहाड़ स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर ,गजरा स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर समेत जिले के समस्त हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली।


लगभग सभी जगह हनुमान चालीसा पाठ,सुंदरकांड का पाठ, भोग भंडारा समेत विविध आयोजन हुए। सभी ने सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।