कोरबा। कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दीपका के युवा कांग्रेसी एवं श्रमिक नेता शेत मसीह को कोरबा जिला कलेक्टर कार्यालय के पर्यावरण विभाग एवं संबंधित मामलों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।
कोरबा कलेक्टर को जारी अपने नियुक्ति पत्र में श्री मसीह को अपनी अनुपस्थिति में पर्यावरण से जुड़े जनहित के मामलों में अवगत करवाने आवश्यक जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है । साथ ही साथ कोरबा कलेक्टर को सांसद ज्योत्सना महंत ने श्री मसीह को संबंधित योजनाओं की आवश्यक जानकारी भी प्रदान करने की बात कही है । श्री मसीह क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कार्यालय कोरबा में सांसद प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए हैं ।
इस नियुक्ति के लिए श्री मसीह ने सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया है । उनके इस नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेसियों एवं आम नागरिकों ने शुभकामनाएं दी हैं ।