कोरबा। शिकायत की जांच के दौरान एक पंच ने सचिव के शासकीय कार्य में न सिर्फ बाधा पहुंचाई बल्कि गाली-गलौच करते हुए अपमानजनक व्यवहार कर मारने के लिए चप्पल उठा दिया।
प्रार्थी मुखी सिंह कंवर पिता स्व. माधोसिंह कंवर निवासी ग्राम रुकबहरी बालको, ग्राम पंचायत रजगामार का सचिव है। घटना दिनांक 13 नवम्बर 2025 को दोपहर करीब 12:32 बजे शिकायत जांच के संबंध में ग्राम पंचायत भवन रजगामार कार्यालय में कार्यवाही चल रहा था तभी बेदराम राठिया वार्ड क्रमांक 1 के पंच द्वारा शराब पीकर पंचायत भवन के अंदर आकर सचिव से गाली- गलौच करते हुए चप्पल उठाकर मारने का प्रयास किया गया। मारपीट की धमकी भी दिया।
सचिव मुखी सिंह ने बताया कि इस दौरान सरपंच हरीसिंह राठिया, पंच जनपद पंचायत कोरबा की ओर से अशुतोष मिश्रा भी उपस्थित थे। शांति पूर्ण ढंग से जांच कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही थी। उसी बीच 12:32 बजे बेदराम राठिया पंच द्वारा शराब पीकर पंचायत भवन के अन्दर आकर गाली-गलौच करते हुए चप्पल उठाकर मारना चाहता था। वहां उपस्थित पंच एवं अशुतोष मिश्रा द्वारा बीच बचाव करने से वह बाल-बाल बचा। बेदराम राठिया के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो भविष्य में कभी भी कर्मचारियों के ऊपर दुर्घटना घट सकता है। फिलहाल मुखी सिंह कंवर की रिपोर्ट पर बेदराम राठिया के विरुद्ध एकमात्र धारा 296-BNS (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाली-गलौच करना) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
👉🏻 शासकीय कार्य में बाधा,सचिवों में नाराजगी
रजगामार पंचायत भवन में शिकायत को लेकर जांच अर्थात शासकीय कार्य हो रहा था और शासकीय कार्य में पंच के द्वारा बाधा पहुंचाते हुए भयाक्रांत किया गया। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ अश्लील गाली-गलौज करने का अपराध दर्ज किया है जबकि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और आदिवासी सचिव पर चप्पल उठाकर अपमानजनक कार्य करने का अपराध दर्ज नहीं किया गया है। इस घटना से जहां सचिव मुखी सिंह आहत है वहीं सचिव संघ ने भी अपनी नाराजगी जाहिर कर निंदनीय करार दिया है। सचिवों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।
KORBA:सचिव को मारने पंच ने चप्पल उठाया, शासकीय जांच में बाधा पहुंचाया


