0 ग्रामीण और शहरी इलाके में सक्रिय अज्ञात गिरोह
कोरबा। जिले के ग्रामीण व शहर इलाके में चोरी की घटनाओं में एक बार फिर से वृद्धि होने लगी है। कहीं दिन-दहाड़े तो कहीं रात के अंधेरे में वारदातों को अंजाम देकर चोर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पॉश एमपी नगर कालोनी में अज्ञात चोरों ने मंगलवार-बुधवार की मध्य रात एमपी नगर के एमआईजी 1/139 में धावा बोलकर करीब दस लाख रुपयों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने 50 हजार रुपए नकदी रकम के साथ ही सोने,चांदी और हीरे के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। सुबह-सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम के सहयोग से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं।
0 शिक्षक के घर भी हुई है चोरी
6-7 अप्रैल की मध्य रात एक शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली निवासी शिक्षक सुनील कुर्रे सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने सक्ती गए हुए थे,जबकि उनके पिता रात के वक्त घर पर थे। सुबह सोकर उठने के बाद घर में ताला लगाकर बस्ती स्थित दूसरे घर में चले गए। दोपहर के वक्त सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। शाम को पिता जब घर लौटे तक तब चोरी का पता चला। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।