कोरबा। कोरबा की बिटिया कु. प्रीति चन्द्रा को मलेशिया में आयोजित कत्थक नृत्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रीति ने अपनी प्रतिभा से माता-पिता के साथ- साथ शहर, समाज, देश- प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। प्रीति, राताखार निवासी मदन-ममता चन्द्रा की पुत्री हैं।अंचल के साहित्यकार कृष्ण कुमार चंद्रा सहित समाज के लोगो ने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार से सौजन्य मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी। प्रीति और परिवारजनों को खूब बधाईयां मिल रही है।