0 बीजेपी नेताओं का वीडियो वायरल कर चुटकियां ले रहे कांग्रेसी
भोपाल/रायपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला लेने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर सैन्य अभियान को लेकर जहां देश भर में सराहना हो रही है तो दूसरी तरफ संवेदनशील इस मसले पर बीजेपी के चंद नेताओं के द्वारा अपने बयानबाजी में इसे आयोजित कार्यक्रम बताए जाने को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है।
कांग्रेसी नेता इस तरह के वीडियो की क्लिपिंग निकाल-निकाल कर सोशल मीडिया में वायरल कर चुटकियां ले रहे हैं। दूसरी तरफ आम लोगों में भी इस बात को लेकर कहीं ना कहीं नाराजगी है कि आखिर नेताओं को हो क्या गया है, जो सैन्य अभियान और आयोजित कार्यक्रम का अंतर भी नहीं समझ पा रहे हैं। क्या वह ऐसी बयानबाजी करके खुद को महिमा मंडित करने में लगे हैं या फिर अपने बड़े नेताओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं?
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब रीवा जिले की मनगवां विधानसभा से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति का बयान सोशल मीडिया में वायरल है। वे एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान सेना के शौर्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम बता रहे हैं। विधायक यह भी कह रहे हैं कि यदि यूनाईटेड नेशन से सीज फायर का हम लोगों को आदेश नहीं आता तो पाकिस्तान तबाह हो जाता। बीजेपी कहती है कि पाकिस्तान ने सीज फायर का प्रस्ताव रखा वहीं बीजेपी के विधायक बताते हैं कि सीज फायर का किसी तीसरे देश से आदेश आया, कांग्रेसी पूछ रहे हैं कि आखिर सच्चाई क्या है?( वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते)
0 मुख्यमंत्री साय के बयान पर पूर्व् सीएम की X पर चुटकी