कोरबा। मंगलवार को स्कूल ग्राउंड के.एन. कॉलेज के पास रानी रोड पुरानी बस्ती में इत्तेहाद कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। देर शाम शहर के पुरानी बस्ती में आयोजित इफ्तार पार्टी में हिन्दु, मुस्लिम,सिक्ख समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। सभी धर्म के लोगों ने मिलजुल कर इफ्तार किया और सौहार्द का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करना चाहिए। जाति, धर्म और समुदाय की बात करने वाले लोगों से दूर रहे। आपसी भाईचारा कायम करे।

सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने कहा कि इफ्तार जैसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह इलाका आपसी सौहार्द के लिए अपनी अलग पहचान रखता है।

पार्षद नरेंद्र देवांगन, अब्दुल रहमान, टामेश अग्रवाल ने इस तरह के आयोजन की निरंतरता पर जोर दिया। उन्होंने भाईचारे के मजबूती के लिए ऐसे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया।

हर साल की तरह इस साल भी सिख समुदाय ने रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सभी मुस्लिमो को तहेदिल से मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात ने नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत, नवनिर्वाचित सभापति ठाकुर नूतन सिंह, पार्षद एवं भाजपा के जिला मंत्री नरेन्द्र देवांगन एवं नवनिर्वाचित पार्षद द्वय अब्दुल रहमान एवं टामेश का श्रीफल और बुके देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान, कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेहमान, सचिव मिर्जा सरवर बेग, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, बरकत खान एवं युथ मुस्लिम कमेटी के मिर्जा आशिक बेग (निशु) मोहसिन मेमन, सोहेल अहमद,हुसैन खान, कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके साथ ही समाज के बुजुर्ग एहसान खान महबूब खान,मूरित राम साहू,मनीष शर्मा, सुरेश पटेल, पुरसोत्तम चंद्रा,जितेन्द्र सिंह राजपूत, मनमोहन चंद्रा,हरबीर सिंह होरा,जावेद मेमन,रेहान खान, समीर, अहतेशाम, इजहार खान, अदनान, जस्सीम, दानिस , मिर्ज़ा आफताब, कुमेल, बाबू मिर्ज़ा जीशान , साहिल, जमाल ,कमाल, इरफ़ान, नूर आलम सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की।