कोरबा/पाली। पाली नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाने तैयारी की संस्कार भारती इकाई पाली की ओर से की जा रही है। हिन्दू नववर्ष के स्वागत में पाली शिव मंदिर प्रांगण सहित नौकोनिया तालाब पाली में 5100 दीप प्रज्वलित कर दीप उत्सव मनाने की तैयारी की है।
आयोजक मंडल संस्कार भारती इकाई पाली नगर में विभिन्न अवसरों पर अलग अलग तरीके से आयोजन करते रहती है इसमें से दीपोत्सव भी एक खास अवसर होगा हिन्दू नववर्ष के भव्य स्वागत का,संस्कार भारती इकाई पाली से सभी नगर सहित क्षेत्र वासियों से अपील की है कि 30 मार्च हिन्दू नववर्ष के दिन सभी अपने घर के द्वार पर कम से कम पांच दीपक जलाकर इस अवसर को और भव्य बनाएं और साथ ही साथ बड़ी संख्या में शिव मंदिर प्रांगण शाम 6 बजे पहुंचे ताकि दीपोत्सव का कार्यक्रम और भव्य हो सके।