कोरबा-करतला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत कोरबा (करतला) के क्षेत्र क्रमांक 03 में 6 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। सावित्री अजय कंवर को छाता छाप चुनाव चिन्ह पर भारी जनसमर्थन मिल रहा है जिससे बाकी प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशी भी सकते में आ गए हैं।
छात्र नेतृत्व से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले अजय कंवर शुरू से ही भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अजय कंवर युवाओं के दिलों में राज करते हैं। करतला क्षेत्र में अजय कंवर की पकड़ बहुत मजबूत है। भाजपा के प्रति निष्ठा से कार्य करते हुए अजय कंवर द्वारा पिछले विधानसभा में भाजपा से टिकट मांगा गया था किंतु भाजपा ने अजय को मौका नहीं दिया। इस बार जिला पंचायत के लिए भी अजय कंवर द्वारा भाजपा से समर्थन मांगा गया किन्तु इस बार भी भाजपा ने अजय की काबिलियत को नहीं पहचाना। इससे व्यथित होकर अजय कंवर ने भाजपा के समर्थन के बिना जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 से महिला सीट पर अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है।
अजय कंवर के मैदान में आते ही पूरा क्षेत्र उसके समर्थन में उमड़ पड़ा है। प्रचार के लिए मिले इतने कम समय में अजय कंवर ने क्षेत्र का माहौल एकतरफा अपनी ओर खींच लिया है। भाजपा की उम्मीद के विपरीत सावित्री अजय कंवर के साथ विशाल जनसैलाब को देखकर भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ बाकी प्रत्याशियों के भी होश उड़ गए हैं। क्षेत्र की जनता सावित्री अजय कंवर को हाँथो हाथ ले रही है। लोगों का जनसमर्थन देखकर ऐसा लगता है कि सावित्री अजय कंवर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों के अंतर से मात दे सकती हैं।