कोरबा। शासकीयकरण की मांग पूरी कराने पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर हैं। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश पंचायत संचालनालय, रायपुर की संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर दिया है।
ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित कर निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा गया है।
इस आदेश को लेकर सचिव संघ में नाराजगी है। सभी कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष से कहा गया है कि आज दोपहर 1 बजे उक्त आदेश की प्रतियां जलाएंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष आदेश की प्रति जलते हुए मीडिया कवरेज कराएंगे। साथ ही संबंधित सरकार के मंत्रियों को टैग करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया में पोस्ट करेंगे।
कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष सचिव संघ छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज दोपहर 1 बजे शासन के द्वारा दिए गए 24 घंटा के अल्टीमेटम को धरना स्थल पर जलाए जाने हेतु जिलाध्यक्ष सचिव संघ कोरबा जयपाल सिंह कंवर, जिला सचिव राजकुमार रजक (पोड़ी उपरोड़ा), जिला उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल (करतला), जिला प्रवक्ता संतोष दिवान (करतला), प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनचंद कौशिक (पोड़ी उपरोड़ा), ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा विजय इक्का, ब्लॉक अध्यक्ष करतला सत्यनारायण, ब्लॉक अध्यक्ष पाली रामकुमार टेकाम, ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा मोहम्मद हसन अली, जिला विधिक सलाहकार रवि शंकर जायसवाल,सचिव मेहंदी हसन, सुधीर वर्मा, मंशोधन यादव, जवाहर यादव, धर्मराज सिंह मरकाम, छतरपाल सिंह, तथा कोरबा जिले के सभी सचिवों को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी गीतेंद्र जायसवाल (करतला) द्वारा अपील किया गया है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देवें।
