0 कटघोरा वनमण्डल,पाली उपवनमण्डल सुर्खियों में
कोरबा। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप आज कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम देवपहरी में होगा। इसके पहले वह कोरबा जिले में बिलासपुर की सीमा से होते हुए प्रवेश करेंगे और पाली में उनका अल्प प्रवास होगा। पाली में प्रवास के दौरान वन मंत्री के समक्ष वन मंडल के अधिकारियों की नाफरमानी और शिकवा शिकायतों को लेकर उस पर कार्रवाई न करने के संबंध में शिकायत किए जाने की तैयारी है।
बता दें कि कटघोरा वनमंडल के उप वनमंडल पाली में पदस्थ रेंजर यशमन कुमार आदिल के कामकाज को लेकर शिकायत डीएफओ कुमार निशांत से की गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्रा, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से शिकायत करते हुए इन्हें चुनाव से पूर्व पाली वन मंडल से स्थानांतरित करने की मांग की गई है। इस आवेदन को दिए हुए लंबा समय बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। एसडीओ सीके टिकरिहा को भी लम्बा समय एक ही स्थान पर पदस्थ रहते हो गया है। आज कोरबा प्रवास पर आ रहे वन मंत्री के समक्ष इस बात को रखे जाने के साथ ही पुनः शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही पाली वन मंडल के अंतर्गत ग्राम कोडार और कन्हैयापारा में पोल्ट्री फार्म संचालन योजना में जिस तरह से बंदरबांट हुई है और समूह कर्ज में डूबा हुआ है, उसके विषय में भी बात रखने की तैयारी है।
एक नजर पूर्व् प्रसारित खबरों पर-