KORBA

कुसमुंडा के कर्मी आवास व शिक्षा की समस्या से जूझ रहे,समाधान नहीं कर पा रहा प्रबंधन

0 पत्र भी लिखा, प्रदर्शन भी किया,अब मांगा वार्ता के लिये समय
कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में दीगर क्षेत्र से ट्रांसफर होकर कार्य करने आये कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए वार्ता हेतु महाप्रबंधक से आग्रह किया है। इस संबंध में पत्र लिखते हुए प्रदर्शन भी किया गया। एसईसीएल के सोहागपुर, जमुना-कोतमा, बिजुरी-चिरमिरी, रायगढ़ क्षेत्र से तबादला होकर कई कर्मचारी तथा भू-विस्थापित, आश्रित नियोजन के माध्यम से पदस्थ किए गए कुसमुंडा क्षेत्र के इन कर्मियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक के समक्ष अपनी समस्या रखी है। ये लोग नियमित व विभागीय कर्मचारी हैं परंतु आवास, आश्रित बच्चों के स्कूली एडमिशन जैसे दैनिक एवं महत्वपूर्ण समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके समाधान हेतु द्वि-पक्षीय वार्ता कराना चाहते हैं, जिसके लिए समय देने का आग्रह किया गया है। आवेदन की प्रतिलिपि सभी श्रमिक संगठन बीकेकेएमएस, एचएमएस, एसईकेएमसी, एसकेएमएस, सीटू व क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक को भी प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button