CHHATTISGARHKORBA

रो रहे थे बच्चे,पूछा तो बताया जहर खिला दी हूं,बेटे की मौत,बेटी-माँ गंभीर

कोरबा। जिले के पश्चिमांचल बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र ग्राम बुंदेली में निवासरत एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। गंभीर स्थिति में आसपास के लोगों ने कटघोरा के नजदीकी अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 4 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बुंदेली निवासी मधु कश्यप की पत्नी संगीता कश्यप ने अपने 4 साल के मासूम शिवम कश्यप व 7 वर्षीय बेटी शिवानी कश्यप के साथ मिलकर जहर का सेवन कर लिया। उस वक्त पति मधु कश्यप घर पर नही था। जहर खाने के बाद तीनों की हालत खराब हुई तो आसपास के लोग तत्काल निजी वाहन से तीनों को कटघोरा के जेन्जरा स्थित जीवांश हॉस्पीटल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान शिवम कश्यप की मौत हो गई। बेटी शिवानी कश्यप की स्थिति नाजुक होने से उसे न्यू कोरबा हॉस्पीटल रिफर कर दिया गया। मां संगीता का उपचार कटघोरा के जीवांश हॉस्पीटल में जारी है।

0 कारण तलाश रही पुलिस, हुआ था बच्चे का विवाद

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में यह बात सामने आई है कि कल शाम जब महिला का पति घर पर नहीं था तो एक बच्चे का विवाद पड़ोस में किसी बच्चे से हो गया था और जब इसकी जानकारी मां को हुई तो वह बच्चे को नाराजगी में घर लेकर आई और फटकारा। इसके बाद दोनों बच्चे लगातार रो रहे थे। चाची सास ने रोने की वजह संगीता से पूछा तो उसने बताया कि दोनों बच्चों को जहर खिला दी हूं और खुद भी खा ली हूं। यह सुनते ही उसके होश उड़ गए और आनन-फानन में लोगों को जानकारी देते हुए तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद से मधु कश्यप सदमे में है। परिजन कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। पुलिस द्वारा मासूम के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है वहीं पूरे मामले में आवश्यक छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button