CHHATTISGARHKORBA

दीपका शराब दुकान में अवैध चखना दुकान का संचालन,मुख्य मार्ग पर बैठकर पीते हैं शराब

0 चर्चा- आबकारी की सेटिंग, की जा रही है मोटी रकम की वसूली
0 आशंका- कभी भी हो सकती है बड़ी वारदात

कोरबा-दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के पाली रोड स्थित शराब दुकान में इन दिनों आए दिन जूतम- पैजार की घटना हो रही है। आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।।इसका मूल कारण एक तो मुख्य मार्ग में शराब दुकान और दूसरा अवैध रूप से संचालित हो रही चखना की दुकान है। स्थानीय अमन पसंद लोगों ने बताया कि इस चखना की दुकान पर अभी 2 दिन से लगातार मारपीट की घटना हो रही है। करेला ऊपर से नीम चढ़ा,की कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। मुख्य मार्ग में शराब दुकान और उस पर भी अवैध चखना दुकान संचालित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद दीपका के पाली रोड स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए लंबे समय से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी किंतु शराब दुकान तो नहीं हटी, हाँ, यह जरूर हुआ कि मुख्य मार्ग में अवैध रूप से चखना दुकान जरूर संचालित होने लगी है जहां से मदिरा प्रेमी शराब लेकर और मेन रोड में बैठकर के खुले आम शराब पी रहे हैं। पिछले दो दिन से लगातार इस चखना दुकान में मारपीट हो रही है जिसको लेकर के आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक पांडेय एवं हवलदार तिवारी को भी स्थानीय लोगों द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई। बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई और उल्टा चखना दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति से एक बार फिर मोटी रकम वसूल लेने की चर्चा आम हुई है। वैसे प्रतिदिन के हिसाब से यह सेटिंग की गई है और सूत्रों ने जानकारी दिया है कि एक मोटी रकम रोज अवैध रूप से चखना दुकान संचालन के नाम पर वसूली जाती है। अगर जल्द से जल्द इस दुकान को बंद नहीं कराया गया तो निश्चित रूप से यहां कोई अप्रिय वारदात/घटना घट सकती है और जनहानि भी हो सकती है।
इस संबंध में हमारे समाचार सहयोगी ने दीपका बीट प्रभारी अजय तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी कहना नहीं चाहता।

Related Articles

Back to top button