कोरबी, सिरमिना में कलश यात्रा के साथ मां दुर्गा की स्थापना
कोरबा-कोरबी चोटिया। जिले के ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी,सिरमिना, में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री नवदुर्गा पुजा समिति, के द्वारा आदिशक्ति भगवती मां जगत जननी महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के असिम कृपा से ग्राम कोरबी, चोटिया, एवं सिरमिना, में दिनांक 3 अक्टूबर गुरुवार से दिनांक 12 अक्टूबर तक भव्य मां दुर्गा पूजन, नवरात्र महोत्सव का आयोजन रखने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है।
इस शुभ अवसर पर पंडाल में प्रतिदिन भोग भंडारा का आयोजन एवं कल दिनांक 8 अक्टूबर गुरुवार को पंचमी तिथि विशेष पुजा, दिनांक 10 अक्टूबर को सप्तमी जगराता,का आयोजन, एवं दिनांक 11 अक्टूबर को अष्टमी माता जी का पूजन एवं श्रृंगार अर्पण, और शनि,अष्टमी, नवमी,हवन पूर्णाहुति, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन, कन्या भोजन, के साथ दिनांक 12 अक्टूबर को मूर्ती विसर्जन किया जावेगा!