CHHATTISGARHKORBA

NH -130 पर जानलेवा ब्रेकर,अब तक दर्जनों बाईक सवारों की जान जा चुकी है

कोरबा-कोरबी चोटिया। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग सहित यू पी, बिहार, एवं झारखंड,को जोड़ने वाला एन एच 130 सड़क मार्ग में आए दिन दुर्घटनाएं होना आम हो गई है, लेकिन एन एच की घोर लापरवाही से सड़क पर चलने वाले दो पहिए चालक मार्ग में जान लेवा ब्रेकर से अचानक गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं,
ऐसा ही जीता जागता स्थान है मड़ाई, बस स्टैंड से महज आधे किलोमीटर पर एक पुल से लगा हुआ खतरनाक एन एच, की घोर लापरवाही से काईयो की जान चली गई है,बाईक सवार अगर महिला पीछे बैठीं वाहन की स्पीड अधिक होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं,
इस संबंध में ग्राम पंचायत बनिया, के सरपंच पति मान सिंह, ने हमारे संवाददाता को बताया कि पिछले दो वर्षों से एन एच विभाग ने सड़क की देखभाल करना बंद कर दिया है, और आज मार्ग की स्थिति दयनीय होती चली जा रही है, हल्के बारिश के आने से मार्ग में पानी भर जाता है, और इतना ही नहीं मार्ग के बीचोंबीच जान लेवा गड्डे हो जा रहे हैं,देख रेख के अभाव में सड़क की हालत बद से बद्तर स्थिति हो जा रही है, अगर विभाग नहीं ध्यान दिया तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबुर होना पड़ सकता है!

Related Articles

Back to top button