कोरबा। नगर में लंबे समय से बढ़ते अतिक्रमण पर आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। कटघोरा SDM तन्मय खन्ना के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर काबिज स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए JCB चलवाया। सड़क तक कराए गए पक्का फर्श निर्माण को भी तुड़वाया गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों और बेजा कब्जाधारियों में हड़कंप मची रही। कई जगह विरोध के बीच नेताओं और अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुननी पड़ी।
नया बस स्टैंड, अम्बिकापुर मार्ग, बिलासपुर मार्ग और कोरबा मार्ग के व्यस्त मुख्य स्थानों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा था। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर शेड लगाकर सामान सजाना शुरू कर दिया था, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो रही थी और आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने हादसों की वजह बन रहे अतिक्रमण को हटाने पालिका प्रशासन को पत्र भी लिखा था। इसके बाद प्रशासन की टीम ने इन सभी जगहों पर बने अवैध ढांचों को तोड़कर रास्ता साफ किया।
नगर पालिका कटघोरा द्वारा दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अधिकांश ने इसे नजरअंदाज कर दिया। अंततःप्रशासन को सख्त एक्शन लेना पड़ा। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें बिना नोटिस दिए अचानक कार्रवाई की गई, जबकि कुछ ने इसे अपनी रोजी-रोटी पर प्रहार बताया। निम्न और मध्यमवर्गीय व्यापारियों का आरोप था कि “बड़े लोगों” पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली। इस दौरान SDM तन्मय खन्ना स्वयंअतिक्रमण की पहचान करते रहे और मौके पर ही अवैध निर्माण हटवाते रहे। कई जगह उन्होंने दुकानदारों को समझाइश भी दी कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।



