0 शिविर में बिजली आपूर्ति एवं हाथी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
कोरबा, कोरबी-चोटिया। लमना में आयोजित सुशासन तिहार के अवसर पर सोमवार 19 मई को स्थानीय हाई स्कूल के प्रांगण में सुबह लगभग 11 बजे से शुभारंभ सुशासन शिविर में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने अपने अपने विभागों के इंस्टॉल लगाकर दिए गए आवेदनों का मौके पर ही समस्याएं का निदान किया गया, जिसमें सबसे अधिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1914 , आवेदन मिले थे , जहां मौके पर ही 1087, आवेदनों का निराकरण किया गया,कुल आवेदन 3008, में से स्थल पर ही 1919, आवेदनों का निराकृत किए गए, आनलाइन नहीं होने के कारण 1089 आवेदन लंबित मिले।
शिविर का उद्देश्य शासन द्वारा निर्धारित मुलभूत समस्याओं को मौके पर निराकरण करना जिससे ग्रामीण की समस्याओं का स्थाई समाधान प्रस्तुत किया गया, शिविर का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की गरिमा मई उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ किया गया, इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम , ने मंच से ही सड़क,बिजली , आपूर्ति सहित स्कूल शिक्षा, पर प्रकाश डालते हुए अन्य समस्याओं को गिनाया, तथा विष्णु देव, सरकार की प्रशंसा भी किया, शिविर में मौके पर उपस्थित एस डी एम टी आर भारद्वाज, ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुशासन तिहार को जनता और शासन के बीच एक सेतु बताते हुए इस पहल की सराहना की, और आवेदन निराकरण की प्रक्रिया व पारदर्शिता पर प्रकाश डाला, शिविर में आमाटिकरा, मड़ाई, बंजारी, चोटिया, परला,घुचचापुर,लाद, पोड़ी खुर्द,रोदे, बनिया, एवं लमना, क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया।
0 चोटिया कोरबी , जलके,क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से अधिक हो गये अभी तक बिजली आपूर्ति शूरु नहीं हुई

शनिवार 17 मई को तेज अंधड़,मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था जहां चोटिया चौक में विशालकाय नीलगिरी के एक के गिरने से वहां पर निवासरत महेंदर सिंह, के ट्रैक्टर को नुकसान हुआ है वहीं कई ग्रामीणों के छप्पर उड़ गए ,जगह जगह बिजली के पोल एवं केबल टुट कर बिखर गए एवं चोटिया कोरबी मुख्य मार्ग में बड़े बड़े पेड़ गिरने से आवा गमन 5 घंटे तक अवरुद्ध रहा, बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी युद्ध स्तर पर बिजली को सुचारू रूप से चालू करने में डटे हुए हैं, एक अधिकारी ने बताया कि चोटिया कोरबी मार्ग के माइंस एरिया डंपिंग में हाथियों की जमावड़ा से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सिरमिना फीडर (कोरिया) जिले से सप्लाई शुरू करने की तैयारी कल से कार्य जारी रहा है आज फिर शाम लगभग 4:30 बजे से तेज अंधड़ मुसलाधार बारिश एवं ओले गिरने से आंजन नाला के पास विभाग को कठिनाई हो रही है, जिससे देर रात तक बिजली आपूर्ति शुरू होने की संभावना बताई गई है,
सुशासन तिहार शिविर में ग्राम पंचायत बंजारी,के दो विकलांगों को ट्राई साईकिल वितरण किया गया, तथा शासन के विभिन्न योजनाओं के स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, एवं मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड, पंचायत विभाग द्वारा राशन कार्ड, एवं किसानों को के सी सी श्रूण चेक के माध्यम से वितरण किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित तहसीलदार मानिकपुरी, मनरेगा के दिलीप मेहता, डाक्टर अमित जायसवाल, एवं सभी पंचायत के सचिव, सरपंच, व ग्रामीण जन मुख्य रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्य पालन अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा जयप्रकाश डड़सेना, ने समस्त जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारी को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया!