0 देवरी के आश्रित ग्राम कोरई में 3 माह से परेशान ग्रामीण ,नगर पालिका क्षेत्र से लेते हैं राशन
0 देवरी के हितग्राहियों को राशन तत्काल मिले-राजेश यादव
कोरबा-कटघोरा । भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव को ग्राम पंचायत कोरई के महिलाओं ने पिछले तीन माह से राशन नहीं मिलने पर राशन दिलाने की गुहार लगाते हुए आवेदन सौपा।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम कोरई में पिछले तीन माह से शासकीय उचित मूल्य में हितग्राहियों से अंगूठा लगाया जाता है लेकिन उनका राशन नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव को ग्रामीणों ने गुहार लगाई थी श्री यादव ने खाद्य अधिकारी श्री अग्रवाल से फोन पर संपर्क कर ग्रामीण महिलाओं को उचित मूल्य दुकान में राशन नहीं मिलने की जानकारी दी तब उन्होंने उचित मूल्य के संचालक प्रकाश साहू को ग्रामीणों के बीच भेजकर चर्चा करने को कहा। ग्रामीणों के बीच में उचित मूल्य संचालक ने होली के पूर्व तत्काल राशन देने की बात कही थी लेकिन आज दिनांक तक राशन नहीं मिलने से ग्रामीण दुखी हुआ नाराज है।

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि उचित मूल्य के संचालक प्रकाश साहू द्वारा ग्रामीणों से अंगूठा लगवाया जाता है लेकिन उनको राशन नहीं दिया जाता है जो गंभीर विषय है जब ग्रामीणों को अपने उचित मूल्य दुकान में राशन नहीं मिलता है तो कुछ ग्रामीण दीपका नगर पालिका क्षेत्र से राशन ले रहे हैं ।ज्ञात होगी ग्रामीणों को उचित मूल्य दुकान देवरी के संचालक द्वारा अंगूठा लगाया जाता है लेकिन राशन नहीं दिया जाता है जिससे दुखी होकर ग्रामीण महिलाएं नगरी निकाय क्षेत्र दीपका नगर पालिका क्षेत्र से राशन लिया जा रहा है जो गंभीर व जांच का विषय है उपरोक्त संदर्भ में भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने कहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष है मनोज शर्मा से बात करने के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। श्री यादव ने कहा जब खाद्य अधिकारी के कहने पर ग्रामीण व उचित मूल्य संचालक को बैठकर राशन दिलाने का बात हुआ था लेकिन दुकान संचालक अपने है हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहा है। श्री यादव ने कहा की संबंधित ब्लॉक के अधिकारी श्री अग्रवाल से बातचीत के बावजूद भी ग्रामीणों को राशन नहीं मिला तो अब एक ही विकल्प बचता है ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।जिसका सारी जिम्मेदारी खाद्य अधिकारी कटघोरा व उचित मूल्य के संचालक का होगा।
खाद्य अधिकारी ने अब तक उपरोक्त सन्दर्भ में जांच कर कोई कार्यवाही नहीं किया जो ग्रामीणों में चर्चा का विषय है।
