0 भटगांव और सरिपाली गांव के वंचित वर्ग के बीच भी पहुंचे

कोरबा। संवेदना संस्थान ने होली का त्योहार के पहले 12 मार्च को भैंसमा गांव से आगे भेलवाटार गांव में रहने वाले बिरहोर जनजाति के लोगों के साथ खुशियां बांटी। निवासरत बिरहोर परिवार के बच्चों को नये कपड़े और चप्पल दिए। बड़े लोगो को भी चप्पल प्रदान किये। उसके पश्चात पिचकारी, ग़ुलाल, बाजा, टोपी, मिठाई भी बांटें और शांतिपूर्वक होली खेलने का आग्रह किया।

उसके बाद 13 तारीख की शाम ग्राम भटगांव और सरिपाली गांव जाकर वहां के बच्चो और बड़ों को नंगे पैर चलने से बचाने हेतु चप्पल और रंग पर्व के लिए पिचकारी, बाजा और ग़ुलाल का वितरण किये। इस बार संवेदना संस्था ने तीन गांव में जाकर होली के सामान के साथ खुशियां बांटी। त्यौहार पर सामान पाकर सबके चेहरे खिल उठे। इस बार कपड़े, चप्पल और होली के सामान की व्यवस्था प्रमुख रूप से भोला यादव और मित्र ने की थी।

संवेदना को आर्थिक सहयोग करने वाले अखिलेश्वर उपाध्याय, विजय विश्वकर्मा, शोभा अनुराग, चट्टान सिंह, गौतम सोनी, नीलम लकरा हैं। वाहन की व्यवस्था संजीव खाखा एवं प्रवीण नागेश ने किया। इस कार्यक्रम में साथ चलकर सफल बनाने के लिए सुनील वर्मा, सुशील,रविकांत शुक्ला, प्रवीण का सहयोग रहा। संवेदना संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीजीत नायर ने बताया कि हम अपनी संस्था को संस्था ना मानकर परिवार मानते हैं और संवेदना परिवार हमेशा लोगों के यथासंभव सहयोग के लिए खड़ी रहती है।

लोगो को रक्त और बेसहारा लोगो को सहयोग करते हैं। इसके साथ जानवरो की देख भाल भी किये हैं तथा उसके लिए भी अभियान चलाते है। इस कार्य के लिए मेघा, संजीव,प्रतिक दत्ता का सहयोग मिलता है। किसी भी तरह से सहयोग के लिए 7999905011 श्रीजीत नायर अथवा 6266513115 पर प्रवीण या srijitnair78@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।