कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कटघोरा के अग्रसेन भवन में शुक्रवार 28 मार्च को किया गया।
इस कार्यक्रम के मंचीय बैनर में माननीयों की तस्वीर तो लगाई गई किन्तु जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह को जगह नहीं मिली। साथ ही कटघोरा के नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल की भी तस्वीर नदारद रही। आयोजन के दौरान यह पोस्टर बैनर चर्चा में रहा कि आखिर प्रोटोकाल में यह चूक कैसे..?

इस मामले में भाजपा नेता अनिल चौरसिया ने जिला प्रशासन की निंदा की है। अनिल चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम हमारे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लेकिन कार्यक्रम में लगाए गए मंचीय फ्लेक्स में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह का फोटो नहीं लगाया गया जो जिला प्रशासन के दोयम व्यवहार को दर्शाता है। जिला प्रशासन के अधिकारी को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। प्रोटोकॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम जिला में जनप्रतिनिधियों की सूची में पहले स्थान पर आता है इसलिए उनका फोटो तो प्रमुखता से लगाना चाहिए था। कहीं न कहीं फ्लैक्स में इतनी बड़ी चूक जिला प्रशासन के अधिकारियों से हुई है इसलिए जिला प्रशासन के अधिकारी को माफी मांगनी चाहिए और संबंधित व्यवस्थाकर्ता अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।