जांजगीर-चाम्पा/कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा स्थित phe कार्यालय में पदस्थ रहे व जांजगीर-चाम्पा जिले के बीडीएम नगर निवासी शुभम राठौर ने खुदकुशी कर ली। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 108 (खुदकुशी के लिए प्रेरित करना) 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुभम राठौर ने खुदकुशी के पहले सुसाइड नोट में लिखा है कि संदीप राठौर (भाई) निवासी बस्ती जांजगीर, वासू राठौर (विकास) बीडी महंत नगर जांजगीर, इन दोनों के द्वारा मेरे से कई लाख रुपए ले लिए और मेरे अपाहिज पिता को रोज-रोज जाकर गाली गलौज, मारपीट करते हैं। इसके अलावा मेरी नौकरी कटघोरा पीएचई में था। उसमें मेरे और मेरे पूरे सोने (गोल्ड) को जबरदस्ती कुछ पैसों के लिए छीनकर ले गए। सोनेे में 5 अंगूठी, मेरा एक सोने के चेन, शादी के लिए खरीदे एक डायमंड रिंग, चेन और कान के लिए रिंग बनवाया था उसे छीनकर ले गए हैं।
सारे सोने के बिल मेरे कटघोरा के रूम के आलमारी और कुछ बिल मेरी मां के पास है। जिसका नाम सुमित दुहलानी उर्फ बब्बू बाकी मेरे आफिस से और मेरे दोस्तों के पास पता चल जाएगा। ये तीनों मेरे मौत के कारण हैं। मेरे सोने को इस आदमियों से लाकर देवें। क्योंकि मेरे घर की स्थिति बहुत खराब है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।
0 सुसाइड नोट बरामद

गौरतलब है कि 16 मार्च की सुबह नगर के बीडीएम मोहल्ला निवासी शुभम राठौर पिता तेज राम राठौर का शव नहरिया बाबा मंदिर के आसपास रेल पटरी पर मिला था। उसने खुदकुशी कर जान दे दी थी। उसकी खुदकुशी के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी।
शुभम राठौर ने सुसाइड नोट में बड़े मार्मिक शब्दों में लिखा है कि पापा माफ कर देबे, अउ मम्मी जो भी हो सह के जिहा..। अब जो लिखाए रहिस होना रहिस, मोर कटघोरा के सामान ला ले आहा, किराया एडवांस मा रहिस, चेक कर लिहा।