0 महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने कई एंगल से जांच जारी
कोरबा-कटघोरा। कटघोरा क्षेत्र में सोमवार सुबह दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। घर के पीछे बाड़ी में उसकी लाश पाई गई जहां ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी गई।
कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची।फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया। मृतका की पहचान लता बाई निवासी एतमानगर ग्राम डूमरमुडा निवासी के रूप में हुई।
मृतका लता किराए के मकान में अकेले रहकर रोजी-मजदूरी कर जीवन-यापन कर रही थी। वह अपने पति को छोड़कर लंबे समय से यहां रह रही थी और किसी के साथ सम्बन्ध में भी रही,फिर उससे भी किनारा हो गया।
0 शराब पीती थी,घटना से पहले भी पी...!
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। ज्ञात हुआ है कि मृतका शराब पिया करती थी और घटना दिनांक की दोपहर और रात में भी उसने अपने एक साथी के साथ शराब का सेवन किया था। घटना स्थल उसके निवास से कुछ दूरी पर शराब की दुकान है और यहां से शराब खरीद कर उसका साथी पहुंचा था। उन दोनों ने घर में शराब पी थी। कमरे में देशी शराब की शीशियां मिलीं। इस बीच ऐसा कुछ अज्ञात घटनाक्रम घटित हुआ जिसमें अपनी जान बचाने के लिए लता को काफी संघर्ष करना पड़ा। एक कमरे के मकान में रह रही लता का कमरा संघर्षों के निशान से भरा हुआ पाया गया। कमरे में टूटी हुई कांच की चूड़ियां, अस्त व्यस्त चटाई, बिखरे हुए चप्पल और जमीन पर रगड़ने के निशान से लेकर घर की चौखट व घटनास्थल के पास मिले ईंट में खून के निशान हत्या की प्रारंभिक कहानी बताने के लिए पर्याप्त है।

कथित तौर पर पकड़े गए संदेही ने उसकी हत्या की है या फिर उसकी जानकारी में या गैर मौजूदगी में किसी ने लता की मजबूरी का फायदा उठाते हुए जोर जबरजस्ती करने की कोशिश की होगी और उसमें कामयाब न होने पर मौत के घाट उतार दिया हो, या किसी परिचित ने अपना गुस्सा उतारा हो, यह भी जांच की एक दिशा है। मृतका के गले और चेहरे तथा सिर में चोट के निशान, ईंट से किए गए हमले के कारण पहुंची चोट उसकी मौत की वजह बनना सम्भावित बताया जा रहा है। जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ वह भागी और चंद् कदम दूर जाकर ढेर हो गई।
बहरहाल पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है और उसके द्वारा खुलासा करने से पहले किसी भी कारण अथवा नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।