जांजगीर-चाम्पा। चाम्पा ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मिशन हास्पिटल रोड निवासी देह दानी शिव कुमार मिश्रा का निधन हो गया। उनके निधन के समाचार फैलते ही नगरजनों व परिजनों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
मंगलवार 25 मार्च को 74 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।
वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार भाई रामरतन मिश्रा (अग्निशिखा महराज),नन्दकिशोर मिश्रा, भतीजा नीलकांत मिश्रा, सुभाष मिश्रा सहित परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
उनकी अंतिम यात्रा 26 मार्च, बुधवार को सुबह 10 बजे निवास स्थान फ्रेंड्स क्लब, मिशन रोड बरपाली चौक चाम्पा से बेरियर चौक स्थित हसदेव नदी के तट पर सार्वजनिक मुक्तिधाम तक जाएगी। वहां पहुंचकर उनके पार्थिव देह को शासकीय मेडिकल कॉलेज के डाक्टर के समूह को सौंप दिया जाएगा।
