कोरबा। कोल इंडिया में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय किया जा रहा है। इसके लिए कोल इंडिया स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति में एच एम एस का प्रतिनिधित्व कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह करेंगे। इस संदर्भ में एच एम एस मुख्यालय से पत्र जारी किया जा चुका है। साथ ही उक्त समिति का गठन भी कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा कर दिया गया है जिसकी प्रथम बैठक की तिथि भी आगामी 2 अप्रैल को निर्धारित हो चुकी है ।
इस समिति में प्रबंधन की तरफ से डीपी एम सील, डीपी डब्ल्यू सी एल ,जीएम ( इस आर) कोल इंडिया, जीएम (एम एम) कोल इंडिया, जीएम ( फाइनेंस) इस ई सी एल व जीएम ( मैन पवार/ औद्योगिक संबंध) कोल इंडिया श्रम संघ के तरफ से बी एम एस की तरफ से सुजीत सिंह, रंजन बेहरा एच एम एस की तरफ से विनय सिंह, एटक की तरफ से अजय कुमार व सीटू की तरफ से मंतोष टाय प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोल इंडिया के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण पर ड्रेस कोड अब लागू होगा।
इस आशय की जनकारी कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) द्वारा पत्र प्रतिधियो को दिया गया।
कोल इंडिया ड्रेस कोड कमेटी में HMS का प्रतिनिधित्व विनय सिंह करेंगे
