कोरबा। होली के अवसर पर, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने अपने निवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की टीम ने विशेष रूप से भाग लिया।
संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, संयोजक तपेश्वर राठौर, सह सचिव राय सिंह और सलाहकार कृष्णा निर्मलकर ने पूर्व मंत्री को रंग-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
यह समारोह एकता, सौहार्द और आपसी प्रेम का प्रतीक था। सभी ने मिलकर त्योहार की खुशियों को साझा किया और एक-दूसरे को बधाई दी। पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भी सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ और पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया। सभी ने मिलकर एक रंगीन और यादगार होली मनाई।
पूर्व मंत्री जयसिंह के होली मिलन में शामिल हुआ अखबार वितरक संघ
