कोरबा। बढ़ती गर्मी में राहगीरों को पानी के लिए दिक्कत हो रही है वहीं शास इ वि स्ना महा विद्यालय कोरबा के Nss के कार्यक्रम अधिकारी प्रो अजय कुमार पटेल सर के मार्गदर्शन में nss स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा ग्राम कोरकोमा में चलाया जा रहा ” शीतल जल कार्यक्रम ” ठंडे पानी का बच्चे बड़े और वृद्ध सभी आनंद ले रहे हैं और इस अनोखे कार्य की सराहना करते हुए बेहतर कार्य के लिए बधाई दे रहे हैं।
“जल ही जीवन है” और जल हमारे लिए बहुत महत्व पूर्ण है इसके बिना हमारा कोई काम नहीं हो सकता नहाने के लिए, भोजन बनाने के लिए, मवेशियों के लिए पीने के लिए सभी कार्यों में उपयोगी है हम खाना के बिना कुछ समय बिता सकते हैं पर पानी के बिना नहीं इसीलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है।

Nss हर क्षेत्र में यह कार्यक्रम चला रही है और इस गर्मी को खास बना रही है निः स्वार्थ भाव से लोगों को पानी पिला कर सेवा कर रही है।