0 पंडो परिवार ने मांगे आवास, व पेयजल
कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के दुरस्त वनांचल ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत जलके में देखा गया देर शाम तक विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के आवेदन देने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे,छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , के निर्देशानुसार प्रदेश भर सुशासन तिहार 2025 नियमानुसार मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन तथा विकास कार्यों में गति लाया जा रहा है तिहार में कृषि ,मनरेगा विभाग, एसबीएम विभाग (शौचालय निर्माण)शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग,राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग,PHE, जनपद पंचायत,महिला एवं बाल विकास से संबंधित मांग और शिकायत आम ग्रामीण जनों के माध्यम से लिया जा रहा है कलेक्टर के आदेशानुसार विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के जलके ,कलस्टर-मे सुबह से ही महिलाएं एवं पुरुषों ने अपनी जरूरत मंद मांगों के आवेदन जमा करने के लिए उत्सुकता के साथ मांग पत्र सौंपे, पाली क्लस्टर में ग्रामीणों ने आवास, बिजली, पानी, एवं अनेक मांगों के लिए आवेदन किया ,सिरमिना पंचायत , सहित हाथी प्रभावित गांव कोरबी ग्राम, पंचायत के अलावा चोटिया, बनिया,रोदे,फुलसर, पोड़ी खुर्द, लमना, परला, घुचापुर, आमाटिकरा, मातिन, मड़ाई, बंजारी, तनेरा, सहित जटगा, क्लस्टर में हाथियों के द्वारा किए गये नुकसान मकान, एवं फसल की क्षतिपूर्ति के लिए लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीणों ने आवेदन देकर जंगली हाथियों के द्वारा फसल नुकसान के आवेदन ज्यादा तर आऐ , पोडी उपरोड़ा ब्लाक के सबसे ज्यादा आबादी वाला ग्राम पंचायत जलके में लगभग 1000 , आवेदन मिले, ग्राम पंचायत,बुढापारा , में आवेदन जमा करने के अंतिम दिन महिलाओं ने पेयजल,डबरी निर्माण, आवास, तथा पेंशन,व महतारी वंदन, के आवेदन जमा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, घोसरा पंचायत में निवासरत मतदाताओं ने सुशासन तिहार, में सड़क, बिजली, पानी, के अलावा विभिन्न मुलभुत के संबंध में अपनी मांगे रखी, मोरगा पंचायत सहित अरसियां,खिरटी,पतुरियाडांड , केंद्ई,गिदमुडी, मदनपुर, एवं अन्य पंचायतों में ग्रामीण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की कियान्वयन तथा विकास कार्यों के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया, कुल मिलाकर 114 ग्राम पंचायतों में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण के अंतर्गत मांग और शिकायत का आवेदन लिया गया , जिनके द्वारा उक्त मांगों का पीडीएफ बनाकर विकासखंड मुख्यालय में ऑनलाइन एंट्री हेतु भेजा जा रहा है सुशासन तिहार में उपस्थित होकर ग्रामीण जनों की मांग शिकायत को क्रमवार पंजीयन करके नियमानुसार उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित करने का निर्देश दिया। अंतिम दिवस में भी अधिक से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित होकर ग्राम स्तर के विभिन्न प्रकार की उचित मांगों को निराकरण हेतु आवेदन डालने के लिए जिसका एक माह के अंदर में संबंधित विभागों द्वारा उचित निर्धारण किया जाना निश्चित है ,
सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज,उप सरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र राज,ग्राम कोटवार, शिव प्रसाद उदय, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं जिनके द्वारा उक्त मांगों का पी डी एफ बना कर विकास खंड मुख्यालय में आनलाइन एंट्री हेतु भेजा जा रहा है,
समयानुसार सुशासन तिहार में उपस्थित होकर ग्रामीण जनों की मांग शिकायत को क्रमवार पंजीयन करके नियमानुसार उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित करने का निर्देश दिया गया है !