CHHATTISGARHBilaspurCRIMEGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSaktiSATY SANWAD

UPDATE: कुछ संदेही उठाए गए, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

कोरबा-पाली। बिलासपुर-कोरबा जिले की सीमा में पाली थाना अंतर्गत सिल्ली मोड़ पर शुक्रवार सुबह ग्राम निरधि निवासी विनय कश्यप पिता चंद्रकुमार कश्यप 28 वर्ष की रक्तरंजित लाश मिली। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद से सुराग तलाशे गए हैं। घटना स्थल से करीब 60 मीटर दूर झाड़ियों के पीछे फ्रेश पानी के पाउच, डिस्पोजल गिलास मिले हैं। इनका वास्ता उक्त घटना से कितना है, यह जांच का विषय है। मृतक साफ-सुथरी प्रवृत्ति का था लेकिन शायद रात के वक्त उसके साथ किसी घटना को अंजाम दिया गया। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आने के बाद जांच की दिशा तय होगी।

0 पाली और रतनपुर पुलिस मौके पर

घटना की सूचना मिलने पर पाली पुलिस और रतनपुर थाना प्रभारी स्टाफ सहित घटना स्थल पहुंचे। कटघोरा एसपी नेहा वर्मा, बिलासपुर एएसपी, डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर तलब किया गया। इन्होंने अपने-अपने तरीके से घटनास्थल के आसपास छानबीन करते हुए सुराग तलाशने की कोशिश की। मृतक के बैग से उसके सामान बरामद हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी यहां उपस्थित रहे। बताया गया कि पुलिस ने घटनास्थल से लगभग 60 मीटर दूर झाड़ियों के पीछे से पानी के तीन फ्रेश पाउच और दो-तीन डिस्पोजल पड़ा हुआ देखा। हालांकि इसकी जप्ती नहीं की गई है और इस घटना से जोड़ा नहीं जा रहा है क्योंकि रात गए घर लौटते वक्त यह संभव नहीं था कि मृतक विनय यहां पर रुका होगा। वह साफ-सुथरे प्रवृत्ति का बताया गया है। इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि विनय के रास्ते से गुजरने के दौरान संभवत: जो लोग झाड़ियों के पीछे नशा कर रहे थे, उनमें से किसी ने सड़क पर जाकर उसके साथ किसी तरह की घटना को अंजाम दिया होगा! यह भी हो सकता है कि विनय किसी रंजिश का शिकार हुआ है। घटना के बाद इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश हुई है जो घटनास्थल के साथ-साथ शव और बाइक के हालात से झलके हैं। पुलिस ने प्रारंभिक सूचनाओं और सन्देह के आधार पर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। इनमें एक वह शख्स भी शामिल है जो हाल फिलहाल जेल से रिहा होकर आया है। मामले को रंजिश के अलावा और भी अन्य पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसमें मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद जांच की दिशा तय हो सकेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

0 रोज करता था आना-जाना
बता दें कि मृतक विनय बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित हाईस्कूल चौक के पास ए व्ही नाम से मोबाइल दुकान का संचालन करता था। वह जो रोज अपने घर ग्राम निरधी से दुकान आना-जाना करता था। गुरुवार रात 9:15 में वह मोबाइल दुकान को बंद कर घर जाने अपने बाइक क्र. CG 10 Z 9226 में निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा और न ही मोबाइल रिसीव कर रहा था। परिजन चिंतित होकर विनय को ढूंढने निकले और पूरी रात परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आज शुक्रवार सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने सिल्ली मोड़ के पास सड़क के नीचे बाइक समेत एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी जिसकी पहचान विनय के रूप में हुई।

Related Articles

Back to top button