हादसा: मोड़ पर अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी,दो की मौत, तीसरा गम्भीर
कोरबा। जिले के वनांचल लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनसरा-देवपहरी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम को ये तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर देवपहरी से अपने गृहग्राम बंजारीडांड की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोड़ पर इनका नियंत्रण बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण हो नहीं सका और तीनों बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरे। एएसआई भीम यादव ने बताया कि घटना की सूचना बाद पुलिस की मौके पर पहुंची और मृतक अमृत गोंड 20 वर्ष और राजेश गोंड 19 वर्ष निवासी बंजारीडांड के रहने वाले थे। इनका साथी भूलेश्वर गंभीर रूप से घायल है।
घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया साथ ही तीनों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजन दौड़े-भागे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द किए। घटना के बाद से परिजनों सहित ग्रामवासियों में शोक व्याप्त है।