CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSukmaSurajpurSurguja

चुनाव:मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

0 प्रारम्भिक प्रकाशन 31 दिसम्बर को,6 जनवरी तक दावा-आपत्ति,नए आवेदन

रायपुर। नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव में मतदाता बनने से चूक रहे लोगों को मतदाता बनने का एक और अवसर प्राप्त हो गया है। चुनाव से पूर्व आरक्षण की टलती तारीखों के बीच मतदाता सूची के पुनरीक्षण का निर्धारित समय आ जाने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सचिव डॉ. सर्वेश्वर भूरे के मुताबिक सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा। इसमें छूटे या नए नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 6 जनवरी और अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है।

ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वह भी मतदाता बनने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे। इस तरह नई मतदाता सूची तैयार होने के बाद ही नगरीय निकाय के चुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button