कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा, क्षेत्र के प्रख्यात मातिन गढ़ के नाम से प्रसिद्ध एवं पहाड़ पर स्थित मां मातिन दाई मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर देवी मां के दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस दौरान देवी मंदिरों में सैकड़ो की संख्या में आस्था के दीप भी जगमगा उठे हैं।

चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के रूप में मनाया जाने वाले इस पर्व के चलते क्षेत्र के मंदिर एवं देवालियों में मातिन पहाड़ पर स्थित मां मातिन दाई मंदिर, चोटिया कोरबी मुख्य मार्ग मातिन दाई मंदिर,कोरबी के पहाड़ पर स्थित नकटी दाई मंदिर,सिरमिना के गुड़ी दाई मंदिर, पोड़ी उपरोड़ा के मरखी माई मंदिर, सहित परला दाई मंदिर, एवं सभी मंदिरों में सुबह नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के वीधी वत पूजा अर्चना पश्चात आस्था के दीप प्रज्वलित किए गए, इन देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी, मंदिरों में श्रद्धालुओं का माता रानी के दर्शन के लिए कतारे लगना शुरू हो गया।

इस वर्ष पहाड़ में स्थित मां मातिन दाई मंदिर में पुरे नौ दिनों तक विभिन्न भजन एवं जगराता के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, यहां श्रद्धालु, भक्तों, की ओर से 475 दीप प्रज्वलित किए गए हैं, इसी तरह अन्य देवी मंदिरों में सैकड़ो की संख्या में आस्था की दीप जलाए गए हैं, इन दीपों को पूरे 9 दिन तक प्रज्वलित रखा जाता है, और अंतिम दिन इनका विसर्जन होता है, इन 9 दिनों के दौरान सभी माता के मंदिरों में श्रद्धालु एवं भक्तगणों का तांता लगता है इन देवी मंदिरों में नव रात्र के दौरान महिलाओं की विशेष रूप से भागीदारी देखी जाती है।