0 हितानंद और बद्री अग्रवाल के खिलाफ भाजपा के पार्षदों ने थाना में दिया आवेदन
कोरबा। भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और जो ऑडियो पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल का वायरल हुआ है उसके बाद तो राजनीतिक उबाल आ गया है।
मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के विरुद्ध बयान देने के लिए कुछ पार्षदों को पैसे देकर तैयार करने का जो ऑडियो सामने आया है उसके बाद देर रात भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर पहुंचकर हितानंद और बद्री अग्रवाल के द्वारा भाजपा नेताओं के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग जोर-शोर से रखी है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने शिकायत की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है।
0 ओछी हरकत करने वाले गोली भी चलवा सकते हैं : चन्द्रलोक सिंह
भाजपा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा है कि जिस तरह से हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं, जिसकी कोई औकात नहीं वह मंत्री अरुण साव का नाम लेकर बात कर रहा है, प्रदेश के दुलरवा और सीधे-साधे नेता मंत्री लखनलाल देवांगन को फंसाने के लिए उनको मंत्री पद से हटाने के लिए साजिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह कोई बड़ी बात नहीं कि ऐसे लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा भाजपा के पार्षद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। आगे संगठन कैसी कार्रवाई करता है उस तरफ हमारी निगाह बनी हुई है
0 कार्रवाई नहीं किये तो धरना देंगे :लक्ष्मण श्रीवास

पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने कहा है कि हमारे लोकप्रिय मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। ऐसे लोगों का ऑडियो वायरल हुआ है जिसके विरुद्ध हमने भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराया है। हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध तत्काल किया जाए वरना कार्रवाई नहीं होने पर हम सभी भाजपा के पार्षद यही थाना में धरना प्रदर्शन करेंगे।